गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने एक परिचित पर जमीन की खरीद-फरोख्त में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक तगादा करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। रसूलपुर सिकरोड़ा निवासी इकरार का कहना है कि वह गोविंदपुरम के एसजी बेनिफिट आई-ब्लॉक में रहने वाले संजय को काफी समय से जानते हैं। है कि संजय ने जमीन खरीदने के नाम पर उन्हें साझेदार बनाने की बात कही और 30 लाख रुपये उधार देने को कहा। इकरार का कहना है कि परिचित होने के नाते उन्होंने भरोसा करते हुए तीन जनवरी 2025 को दस हजार और आठ जनवरी 2025 को अपने पिता के खाते से 30 लाख रुपये इकरार के खाते में ट्रांसफर क...