देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जमीन में निवेश में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर एक रिटायर्ड नेवी अफसर से लाखों की ठगी कर ली गई। शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी ने न्यायालय में विचाराधीन विवादित जमीन को साफ बताकर पैसे ऐंठे और बाद में चेक देकर गुमराह किया। अदोहीवाला, जैन प्लॉट निवासी राजेश सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नेवी से बतौर राजपत्रित अधिकारी सेवानिवृत हैं। वर्ष 2022 में सहारनपुर निवासी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। आरोपी ने एक जमीन में निवेश के लिए 12 लाख रुपये लिए। कहा कि जमीन बिक्री के बाद मोटा मुनाफा उन्हें मिलेगा। बाद में पीड़ित को पता चला कि उक्त जमीन पर पहले से कोर्ट केस चल रहा है। रकम वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगा और नंबर ब्लॉक कर जान से मारने की धमकी दी। इ...