गिरडीह, जनवरी 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। परेशान भू-स्वामी नसीम अंसारी ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर भू माफिया द्वारा कथित रूप से अधिगृहित जमीन को मुक्त कराने की फरियाद लगाई है। अंसारी ने डीसी के अलावा भूमि सुधार उप समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक और बेंगाबाद अंचल अधिकारी को भी आवेदन की प्रतिलिपि दी है। यह मामला मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर चमगड़ा मौजा से जुड़ा हुआ है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उक्त मौजा के खाता नंबर 20, प्लॉट नंबर 313, 314, 315 वगैरह उनके परदादा लिलो मियां के नाम से खतियान में दर्ज है। उक्त खाता प्लॉट के जमीन का वे दख़लदार भी हैं और लगातार लगान रसीद भी प्राप्त करते आ रहे हैं, लेकिन वे कहीं बाहर में काम करते हैं। सूचना मिलने पर वे अपना घर पहुंचे और उनकी जमीन पर की गई बाउंड्रीवाल किया हुआ पाया गया। अगल बगल के ल...