रामपुर, दिसम्बर 10 -- रामपुर। जनपद में संचालित 14 में से 12 होम्योपैथी अस्पतालों को जल्द अपने भवन मिल जाएंगे। इसको लेकर विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रस्ताव पास होने के बाद जिले के सभी होम्योपैथी अस्पताल अपने विभागीय भवन में संचालित किए जाएंगे। जिले में होम्योपैथी विभाग की ओर से 14 अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 12 अस्पताल दूसरे विभागों की बिल्डिंग में संचालित हो रहे हैं। किसी अस्पताल का ठिकाना सीएचसी से में है तो किसी का पीएचसी में है। जहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से स्टाफ से लेकर मरीजों तक को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में होम्योपैथी विभाग की ओर से शासन को जमीन की डिमांड भेजी गई है। शासन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव के तहत होम्योपैथी चिकित्सालय के लिए भवन निर्माण की कवायद जल्द शुरू होगी...