गौरीगंज, जनवरी 15 -- शुकुल बाजार। अमेठी जिले के गठन को 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन बाजार शुकुल ब्लॉक के लोगों के लिए जिला मुख्यालय की राह अब भी उतनी ही कठिन है जितनी पहले थी। परिवहन निगम को करीब एक साल पूर्व धनेशा राजपूत ग्राम पंचायत के ब्लॉक मुख्यालय के पास बस अड्डा निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई। बावजूद इसके अब तक निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है। अमेठी जिले के गठन से पहले बाजार शुकुल ब्लॉक सुल्तानपुर जिले का हिस्सा था। उस समय यहां के लोगों को परिवहन निगम की बसों सहित अन्य यातायात सुविधाएं आसानी से मिलती थी। लेकिन 1 जुलाई 2010 को अमेठी जिला बनने के बाद बाजार शुकुल को उसमें शामिल तो कर लिया गया, लेकिन यहां न तो बस अड्डा बना और न ही रोडवेज बस सेवा शुरू हो सकी। बाजारशुकुल से अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज व तहसील मुख्यालय मुसाफिरखान...