रामगढ़, दिसम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड के रामगढ़ जिले में जमीन माफियाओं के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बावजूद कार्रवाई न होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पंकज कुमार उर्फ पंकज महतो ने अपराध अनुसंधान विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी माफियाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पंकज महतो ने सीआईडी के महानिदेशक को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने 2 अगस्त 2024 को जमीन माफियाओं के खिलाफ साक्ष्य सहित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर सीआईडी ने प्राथमिकी संख्या 28/2024, दिनांक 12 अगस्त 2024 को दर्ज की गई। शिकायत में आरोप है कि अंचल के कुछ जमीन माफियाओं की ओर से जिला मैदान के पीछे स्थित भगवान राधाकृष्ण मठ की लगभग 17 एकड़ 18 डिसमिल जमीन को गलत तरीके से बेचा गया। आवेदन में स...