नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा, संवाददाता। न्यायालय में केस चलने के दौरान ही फाउंडेशन की जमीन बेचने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने फाउंडेशन के प्रतिनिधि की ओर से दर्ज कराए गए केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में स्पिरिचुअल रिजनरेसन मूवमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधि श्रीकांत ओझा ने बताया कि गेझा गांव में फाउंडेशन की खसरा संख्या-14, 16, 96, 99, 100/1 और संख्या-102/1 पर 3.36 हेक्टेयर जमीन दर्ज है। जमीन के विवाद को लेकर फाउंडेशन पदाधिकारियों की ओर से वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में दो मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। मार्च 2025 के मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जबकि अप्रैल 2023 के मामले में विवेचना जारी है। शिकायतकर्ता का दावा है कि आकाश मालवीय और रामचंद्र मोहन ने 17 दिसंबर को ज...