सहारनपुर, सितम्बर 6 -- कस्बे में शाकुंभरी मार्ग पर स्थित विवादित भूमि एक बार फिर चर्चाओं में है। पूर्व में कई मुकदमों की मार झेल रही भूमि को लेकर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार सास, दामाद सहित चार लोगों पर कागजों में हेराफेरी कर षड्यंत्र के तहत जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई है। बता दे कि कस्बे के शाकुंभरी रोड पर हाजी वजीर की करोड़ों रुपये की चर्चित भूमि है, जिस पर विरासत को लेकर विवाद चला आ रहा है और कई मुकदमे भी चल रहे है। अब सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के झोटे वाला निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र नूर हसन ने कोर्ट के आदेश पर थाना मंडी में भूरिया पत्नी रुस्तम निवासी गांव चिम्माबांस, अकरम पुत्र इकराम व आजम पुत्र अकरम निवासीगण अहमदनगर, मिर्ज़ा वाला बाग, थाना मंडी सहारनपुर तथा...