बागपत, अगस्त 27 -- खेकड़ा। रटौल मौजे में 18 बीघा जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर दिल्ली के रहने वाले एक महिला सहित दो लोगों से डेढ़ करोड़ रुपए हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह जालसाजी तिगरी गांव के पिता-पुत्र और मां-बेटे ने की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दिल्ली करावल नगर के रहने वाले लोकेश शर्मा और प्रियंका शर्मा ने दर्ज कराया है। बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में तिगरी गांव के रहने वाले पिता-पुत्र और मां-बेटे से डेढ़ करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी। जिसका तभी रजिस्ट्री कार्यालय में एग्रीमेंट भी करा लिया था। मई 2024 की तिथि जमीन की रजिस्ट्री की निर्धारित की गई थी। लेकिन निर्धारित तिथि पर चारों आरोपी रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री करने के लिए नहीं पहुंचे और आरोपियों में उनके द्वारा खरीदी गई जम...