देहरादून, नवम्बर 23 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जमीन बेचने की डील कर जालसाजों ने एक व्यक्ति से दो बार धोखाधड़ी की। पीड़ित से चार आरोपियों ने 38.55 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि डोईवाला के प्रेमनगर बाजार निवासी प्रीतम कुमार ने तहरीर दी। बताया कि नसीम अहमद ने जुलाई 2024 में उन्हें सलमान पुत्र असलम खान, जुबैर पुत्र असलम खान व जावेद खान पुत्र बाबू खान निवासी परवल प्रेमनगर और बरखा रानी निवासी लक्ष्मीपुर, बसंत विहार से मिलवाया। आरोपियों ने ईस्ट होपटाउन में 250.92 वर्गमीटर जमीन दिखाई। 26 जुलाई 2024 को 40 लाख रुपये खर्च कर बनामा कराया। जब 30 जुलाई को दीवार बनाने गए तो असली मालिक सौरभ अरोड़ा मौके पर पहुंच गए और बताया कि जमीन उनकी है और उन्होंन...