फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। अधिवक्ता जयराज मान सिंह की हत्या के पीछे परिजनों ने जमीन बिक्री का विवाद बताया है। ब्रोकर पर पत्नी ने साथी संग मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ब्रोकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है। जयराज मान सिंह शहर के चर्चित जमीनदार हैं। वर्तमान में इनके पास शहर क्षेत्र में ही सैकड़ों बीघे जमीन है। महर्षि विद्या मंदिर के सामने करीब दो सौ बीघे जमीन है। पत्नी शहनाज मान सिंह का आरोप है कि शहर के अंकित मिश्रा ने पति से जमीन बिक्री करवाने के नाम पर धीरे-धीरे करके करीब दस लाख रुपये ले लिये थे। मंगलवार दोपहर वह अंकित जयराज मान सिंह को लेकर महर्षि स्कूल के सामने बाग में लेकर गया था। वहीं अपने साथियों संग मिलकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बता...