फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- पलवल,संवाददाता। जिले के आली मेव गांव में एक व्यक्ति और महिला को जमीन बिकवाने के नाम पर बैंक खाता खुलवाने और 11 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार, आलीमेव गांव निवासी जैतूनी ने दी शिकायत में कहा है कि 2023 में उसके पति फजरु का निधन हो गया था और उनकी कोई संतान नहीं है। महिला ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के हाकम ने उनसे कहा कि वह उनकी जमीन बिकवा देगा और इसके लिए उन्हें उसके साथ होडल चलकर एक बैंक खाता खुलवाना होगा। आरोपी के झांसे में आकर जैतूनी उसके साथ चली गईं। शिकायत के अनुसार, हाकम के साथ होडल के रहने वाले लोकेंद्र सिंह और बढराम के रहने वाले प्रतीक कुमार की मिलीभगत से 19 अगस्त 2025 को एक फाइनेंस ब...