पीलीभीत, जनवरी 11 -- दियोरिया। संवाददाता जमीन विवाद के बंटवारे को लेकर चार लोगों ने एक महिला के मकान में घुसकर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इससे महिला के हाथ की अंगुलियां टूट गयी। घायल महिला ने तहरीर दी है। मेडिकल के बाद चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी बनवारीलाल की पत्नी नत्थौ देवी का गांव निवासी गंगा राम से जमीन बंटवारे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। आरोप है कि उसी विवाद में गंगाराम, रवि, बब्लू व गंगा राम की पुत्री मधु लाठी-डंडों लेकर नत्थौ के मकान में आ गए और गाली गलौज करते हुए गृहस्वामिनी के द्वारा किए गए विरोध पर चारों ने जमकर मारपीट की। इस पर महिला के हाथ की तीन अंगुलियां टूट गयी। शोर शराबा होने पर बचाने दौड़े लोगों को अपनी ओर आता देखकर उक्त चारों लोग गाली गलौज व जान से मा...