गोरखपुर, जनवरी 19 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के आमकोल गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक दंपति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आमकोल गांव की सरोज पत्नी दिनेश भारती ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 27 अक्टूबर 2025 को गांव के रामाकान्त भारती, उसके पुत्र दरोगा व सूरज ने जमीन बंटवारे को लेकर गाली-गलौज करते हुए उनके पति दिनेश भारती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दिनेश को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता के अनुसार जब वह बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। जाते समय आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता पति को इलाज के लिए बाहर ले गई थी। स्वस्थ होने के बाद वह थाना चौरीचौरा पहुंची और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर...