रांची, जून 16 -- रांची। सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद ने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर सोमवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने 24 जून की तारीख निर्धारित की है। भानु प्रताप प्रसाद सेना के कब्जे वाली जमीन फर्जीवाड़े में 13 अप्रैल 2023 से जेल में है। जबकि, बड़गाई अंचल जमीन फर्जीवाड़े में वह अगस्त 2023 से जेल में है। आरोपी ने 13 जून को जमानत याचिका दाखिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...