शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- स्वास्थ्य उपकेंद्र की जमीन पर कब्जे की कोशिश सूचना मिलने पर जांच को पहुंचे थे एसडीएम कलान, संवाददाता। कलान तहसील क्षेत्र के बाराकलां गांव में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे किनारे स्थित सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र की कीमती जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है। शनिवार को जमीन की पैमाइश के दौरान एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बताया गया कि पुलिस चौकी के पास स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र की इमारत बीते कुछ वर्षों में धीरे-धीरे जर्जर होती चली गई और अंततः पूरी तरह समाप्त हो गई। वर्तमान में वहां केवल खाली भूमि बची है। इसी जमीन पर कुछ स्थानीय लोग और भू-माफिया कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने पर एसडीएम के साथ तहसीलदार सृजित कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक शिवदीन वर्मा भारी पुलि...