बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव घासीवाला में शुक्रवार को जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से कहासुनी के बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में हंगामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर कोतवाली के गांव घासीवाला में दो भाईयों उमरऊदीन व समीउददीन की गांव में करीब एक बीघा जमीन थी। उमरऊदीन की मौत के बाद उसके पुत्र मुस्तकीम ने अपने हिस्से की 500 गज जमीन गांव निवासी शादाब पुत्र फयाजुददीन को बैनामा कर दिया। शुक्रवार को शादाब अपनी खरीदी गई जमीन पर निर्माण करा रहा था। तभी समीउददीन व उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और जमीन अपनी बता...