कानपुर, जनवरी 25 -- चकेरी, संवाददाता। एक युवक ने आरोप लगाया है कि जाजमऊ गज्जूपुरवा स्थित उनकी जमीन पर आरोपितों ने जबरन कब्जा कर लिया और अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं। पीड़ित के अनुसार जमीन को लेकर राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 1996 में स्टे आदेश दिया गया था। इस पर पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है। रेलबाजार के मीरपुर निवासी मोहम्मद अतीक के अनुसार उनकी जाजमऊ के गज्जूपुरवा में जमीन है। जिसमें पांच आरोपितों द्वारा जबरन कब्जा करने पर उन्होंने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश में शिकायत की थी। परिषद ने वर्ष 1996 में स्टे ऑर्डर किया था। जो अभी तक लागू है, लेकिन इसके बाद भी आरोपितों द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि बीती 22 दिसम्बर को उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर...