कानपुर, दिसम्बर 25 -- पनकी में दबंगों ने अपनी जमीन के अतिरिक्त रेलवे समेत पड़ोसी की जमीन पर भी प्लाटिंग कर बेचना शुरू कर दिया। विरोध पर दबंगों ने कब्जा छोड़ने के नाम पर भू स्वामी से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी। पीड़ित में घटना की तहरीर पनकी पुलिस को दी है। पनकी कला निवासी रमेश चंद्र मिश्रा व रमाकांत मिश्रा की बीएसएनल कॉलोनी के पास करीब चार बिस्वा जमीन है। रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस भूमि के पास प्लाटिंग कर रहे इलाके के दबंगों ने उनकी जमीन समेत बगल में स्थित रेलवे की जमीन पर भी कब्जा कर उस पर प्लाटिंग कर दी। आरोप है कि मामले की जानकारी होने पर जब भू स्वामी रमेश चंद्र मिश्रा ने कब्जे का विरोध किया, तो दबंगों ने गाली गलौज व धमकी देते हुए कब्जा छोड़ने के नाम पर रमेश चंद्र से बीस लाख रुपए बतौर रंगदारी की मांगकर दी। पनकी थाना प्रभारी ने बताय...