बदायूं, अगस्त 27 -- जिले में एक किसान की जमीन पर फर्जी बैनामे के जरिए कब्जा कर लिया गया था। किसान ने इसके खिलाफ सालों तक अदालतों में कानूनी लड़ाई लड़ी और हर स्तर पर उसे जीत भी मिली। हाईकोर्ट तक से उसके पक्ष में आदेश आ चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके किसान अपनी जमीन पर जोताई नहीं कर पा रहा है। दबंगई और सिस्टम की लापरवाही से वह अब भी खेत से वंचित है। ईमाइलपुर मैमडी के रहने वाले ऋषि पाल पुत्र सरनाम सिंह ने बताया कि उसकी सवा पांच बीघा जमीन 2012 में धोखे से बेची गई दिखा दी गई थी। अदालतों में मुकदमे जीतने के बाद भी खेत पर कब्जा नहीं मिल रहा है। उसने कई बार अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि फैसले उसके हक में होने के बावजूद खेत से बेदखली का दर्द अब उसे प्रशासन की बेरुखी पर सवाल उठाने को मजबूर कर रहा है।

हिंद...