विकासनगर, सितम्बर 14 -- जमीन पर कब्जे को लेकर तीन लोगों ने महिलाओं पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित महिला ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट के आदेश पर सहसपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शबनम पत्नी इकराम, निवासी ग्राम धर्मावाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जनवरी 2025 को शाम पांच बजे वह घर पर अपनी सास रहीसा, ननद रेशमा के साथ मौजूद थी। तभी उनके घर के पास की भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से वहां गुलजार अहमद पुत्र शहादत अली, निवासी भुड्ढी, तासीन प्रधान, निवासी मोरोवाला और सलीम पुत्र मेंहदी हसन, निवासी भुड्ढी आए। कब्जे का विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ छेड़खानी और अभ्रदता शुरू कर दी। बचाव करने आई सास और ननद से भी मारपीट की गई। शोर माचाने पर ...