प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला 2026 के लिए नई संस्थाओं को जमीन व सुविधा न मिलने पर शुक्रवार देर रात हंगामा हुआ। मेला प्राधिकरण कार्यालय की कार्यप्रणाली से नाराज नई संस्था के लोगों ने देर रात धरना शुरू किया। इस दौरान मेला कार्यालय में बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि मनचाही संस्थाओं को जमीन दी जा रही है। अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। नाराज लोगों का प्रदर्शन चल रहा था कि इसी दौरान कीडगंज के तीर्थ पुरोहित रमेश चंद्र मिश्र उर्फ राई गुरु के बेटे शिवम मिश्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की धमकी दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान मेलाधिकारी भी वहीं मौजूद थे। मामला बढ़ता देख कर पुलिस व पीएसी बुलाई गई जिसके बाद पुलिस दल ने प्रदर्शनकारियों को उठाया। मेलाधिकारी ऋषिराज को पीछे के रास्ते से निकल गए...