गया, दिसम्बर 30 -- जमीन नापी में आवेदक को नहीं रखा साथ, अब दोबारा होगी जांच डीएम ने जनता दरबार में आयी शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा की जनता दरबार में पहुंची शिकायतों की हुई सुनवाई, अधिकारियों को निर्देश - समीक्षा गया जी, प्रधान संवाददाता जमीन नापी के दौरान शिकायत कर्ता को नहीं बुलाने पर अब यह काम दोबारा करना पड़ेगा। इस मामले में डीएम शशांक शुभंकर ने नाराजगी जतायी है। दरसअल डीएम के जनता दरबार में निजी जमीन की मापी के लिए आवेदन दिया था। मंगलवार को इसकी समीक्षा हुई तो अंचलाधिकारी मानपुर ने बताया कि मानपुर रेल लाइन में आवेदक की जमीन का अधिक्रहण किया जा रहा है। आवेदक ने बताया कि अंचल अमीन ने गलत रिपोर्ट बनायी है। साफ हुआ कि निर्देश के बाद भी नापी के दौरान आवेदक को नहीं बुलाया गया। और ना ही मापी की रिपोर्ट आवेदक को दी गई। वही एक अन्य मामले म...