बदायूं, जनवरी 15 -- बिनावर। जमीन के फर्जी सौदे और धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने दस लाख रुपये हड़पने, धोखाधड़ी और फ्रॉड किया। बिनावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बरेली जिले के टांडा फरीदपुर बहेड़ी के रहने वाले शोइव पुत्र अमीर अहमद ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि रिजवान अहमद पुत्र मुशैतिर अली, सगीर अहमद पुत्र साजिद अली निवासी गांव बरीशमसपुर और इनके साथी मो. रेहान ने एक बड़े समूह का संचालन कर लोगों को धोखे में डालकर जमीन का फर्जी सौदा कराया। आरोप है कि उन्होंने शोइव से दस लाख रुपये ठग लिए और बाकी भुगतान का झांसा देकर वसूली की। तीनों आरोपी भूमि के स्टाम्प और ऑनलाइन संदेश दिखाकर प्रलोभन देकर पैसा हड़पते रहे और किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से डरने की बात कहकर ...