अलीगढ़, जनवरी 23 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र में जमीन घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक जालसाज ने पहले ही बिकी हुई 2 बीघा जमीन का दोबारा सौदा कर मनोज कुमार से 4.72 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे लौटाने पर आरोपी ने पीड़ित को फर्जी केस और जान से मारने की धमकी दी। टप्पल क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि थाना क्षेत्र क्व गांव गिदगिसी (सालपुर) निवासी कर्मवीर उर्फ पोपलिया पुत्र छिद्दा ने 5.86 लाख रुपये में दो बीघा जमीन का इकरारनामा किया। मनोज ने 4.72 लाख बयाना दे दिया और तहसील में एग्रीमेंट भी हो गया। होली व घरेलू कलह का बहाना बनाकर आरोपी ने समयसीमा बढ़वा ली। स्थानीय लोगों से पता चला कि जमीन पहले ही बिक चुकी है। पीड़ित द्वारा अपने पैसे मांगने पर...