देवरिया, दिसम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जमीन देने के नाम पर एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी द्वारा 12 लाख रुपये डकार लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस ममले में एडीजी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की विवेचना शुरू कर दी है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के रहने वाले विजय प्रकाश यादव का आरोप है कि उनकी रिश्तेदार मईल गांव में है। वहां का रहने वाला सियाराम यादव उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त है। साथ ही आईटीआई के पास मकान बनवाकर रहता है। अपने बच्चों के लिए जमीन खरीदने की उन्होंने सियाराम से बात की तो सियाराम ने अपनी जमीन 12 लाख रुपये में बेचने की बात कही। इसके बाद विजय प्रकाश ने रुपया दे दिया, लेकिन वह जमीन नहीं दिया। अब न तो रुपया दे रहा है और न ही जमीन की ही बैनामा कर रहा है। साथ ही जान से मारन...