बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- जमीन दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपये लेने का आरोप पीड़ित महिला ने जनता दरबार में लगाई फरियाद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के हुसैनाबाद गांव निवासी शमा परवीन से जमीन लिखवाने के बदले 70 हजार रुपये लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शुक्रवार को जनता दरबार में आवेदन देकर संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसकी पुत्री की तबीयत लंबे समय से खराब रहने के कारण इलाज के लिए उसने घर बनाने के उद्देश्य से रखी अपनी जमीन बेच दी थी। उसका कहना है कि इलाज के बाद बचे हुए पैसों से वह दोबारा जमीन खरीदकर घर बनाना चाहती थी। पीड़िता के अनुसार, इसी दौरान हुसैनाबाद बिगहा के दो लोगों ने उसकी मदद करने की बात कही और बचे हुए पैसों से जमीन दिलाने का भरोसा दिलाया। महिला ने जमीन खरीदने की इच्छा जताई, जिसके...