गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- मोदीनगर, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले गायक और उनके मित्र से स्टूडियो के लिए जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी हो गई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर भोजपुर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित मनोज वर्मा ने बताया कि वह टी सीरीज कंपनी में गायक हैं। स्टूडियो बनाने के लिए जमीन चाहिए थी। उनकी मुलाकात भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव रघुनाथपुर किल्हौड़ा निवासी लोगों से हुई। इसके बाद 4090 वर्गगज का सौदा तय हो गया। इसके बाद मुलाकात अपने दोस्त हरिओम पाठक से कराई और उनके नाम पर ही एग्रीमेंट कराया। इसी बीच हरिओम पाठक ने 29 लाख रुपये विभिन्न खातों में डाल दिए और 21 लाख रुपये नकद दिए। आरोप है कि पैसे लेते ही उनके विचार बदलने शुरू हो गए और वह बैनामा करने के लिए आनाकारी करने लगे। 18 सितंबर को आरोपियों ने...