सीवान, जून 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लहुरी कौड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले दोनों पक्षों ने एक -दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में एक पक्ष के अतेन्द्र कुमार यादव के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उसने हरेन्द्र राय, अजित राय, सुबोध राय, राहुल राय व तीन - चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। उसने सभी पर उसके दरवाजे पर आकर गाली -गलौज करते हुए लाठी, डंडा से मारपीट कर कर घायल कर देने, गले से पचास हजार रुपये मूल्य का चैन नोच लेने और जेब से नगद पांच हजार रूपये निकाल लेने का आरोप लगाया है। मारपीट में अतेन्द्र कुमार यादव, उसके पिता अम्बिका राय, चाचा कलिका राय, ललित राय, भाई जितेन्द्र राय, चचेरा भाई अमरेन्द्र राय घायल हो गए। सभी घायलों का भगवानपु...