लखनऊ, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में हमलाकर महिला और उसके परिवार की जमकर पिटाई कर दी। जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। हालांकि दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। माल के बसंतपुर की संतोष कुमारी के मुताबिक उनका पड़ोसियों से जमीन का विवाद था। इसी को लेकर पड़ोसी कृष्ण कुमार, आशीष, खग्गा, मोहित, रामवली आदि ने पहले गाली गलौज किया और फिर डंडों से हमला कर दिया। जिससे संतोष कुमारी, उसके पति अशोक, बेटा करन व बेटी रोली घायल हो गई। संतोष कुमारी की ओर से 10 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि एक तरफ से मुकदमा लिखा है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...