बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- जमीन के विवाद में मारपीट में तीन घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के अकौना गांव में निजी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान संजय यादव, पत्नी निर्मला देवी और मां गिरिजा देवी के रूप में की गई है। घायल निर्मला देवी ने बताया कि उनके ही परिवार के जगदेव यादव, विष्णुदेव यादव समेत अन्य लोगों ने उनकी निजी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हि...