बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के जौनेरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव निवासी बाबू पुत्र ऐजाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने वर्ष 2010 में गांव के ही शकील पुत्र सफी अहमद से पांच बिसा भूमि 28 हजार रुपये में गवाहों की मौजूदगी में मौखिक रूप से खरीदी थी। करीब तीन साल पहले शकील की मौत हो चुकी है। इसके बाद शकील की पत्नी भूरी, पुत्र समी अहमद, सलमान और मुशीर की नीयत खराब हो गई और वे जमीन खाली कराने का दबाव बनाने लगे। इसी भूमि को लेकर दोनों पक्षों के बीच मुकदमेबाजी भी चल रही है। 19 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब तीन बजे आरोपियों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वहां चारपाई डाल दी और चूल्हा रख लिया। उसी समय बाबू की पत्नी रुकसाना जब पशुओं के लिए भूसा निकालने पहु...