सीतापुर, जनवरी 20 -- अकबरपुर, संवाददाता। तालगांव में ग्राम समाज की जमीन पर मड़ैया डालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला की लात घूसों से पिटाई की दी। पीड़िता की तहरीर वर तालगांव पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। नयागांव नेवादा निवासी श्रीदेवी के मुताबिक रविवार शाम को गांव के संकटा, केशव, मौजीलाल व पुत्तीलाल जमीन पर मड़ैया डालने के विवाद में उसे गालियां देने लगे। विरोध पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी तालगांव के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...