प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- कोहंडौर। थाना क्षेत्र के हरदोई गांव निवासी संतलाल सरोज का पड़ोस के सर्वजीत से जमीन का विवाद चल रहा है। आरोप है कि सर्वजीत ने रविवार सुबह कई लोगों के साथ मिलकर संतलाल की पत्नी उर्मिला, मामी सास रंजना और भतीजी काजल को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में उर्मिला ने गांव के ही सर्वजीत, रंजीत, सुरेश, रमेश, रामकुमार, हरिकेश और राजेश के खिलाफ तहरीर दी। एसओ धनंजय राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...