बदायूं, दिसम्बर 27 -- सहसवान। क्षेत्र में जमीन विवाद में तीन लोगों के खिलाफ अवैध कब्जा, गालीगलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। गांव गढोलिया पट्टी तासोल हाल निवासी भकोड़ा कादरचौक के रहने वाले पप्पू पुत्र सियाराम ने बताया कि उनकी खेती की जमीन पर राजेन्द्र पुत्र अंगन लाल कुवंरपाल, गीतम पुत्र रोशन कब्जा किया। विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घायल परिवार को थाने लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...