नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी।पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेटे ने एक बाल अपचारी की मदद से गला दबाकर अपने पिता को मौत के घाट उतारा था।आरोपी बेटे और बाल अपचारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।जांच में पता चला कि मृतक मोहर सिंह कुशवाह की हत्या उनके बेटे ने महज 6 बिस्वा जमीन के लिए की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे ओमवीर कुशवाह ने अपने मौसी के बेटे बाल अपचारी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। ओमवीर ने अपने पिता की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उनकी 12 बिस्वा जमीन में से 6 बिस्वा जमीन हड़पना चाहता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। मोहर सिंह कुशवाह के दो बेटे हैं, जो अलग-अलग रहते थे। एक बेटा बेंगलु...