बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि सात आरोपितों का शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम सदर के न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार जलालपुर गांव में पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद की सूचना पर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय के साथ करहली चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार की टीम मौके पर पहुंच गई। विवाद को शांत कराने के साथ ही पुलिस टीम ने मौके से शाहिदा खातून, खुशनुमा, अजमेरु निशा, सलमान, अनवरी खातून, नजमा खातून और मोहम्मद ...