बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। न्यायालय के आदेश पर दातागंज में जमीन के फर्जी बैनामे और ठगी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि फर्जी आधार कार्ड दिखाकर दूसरे की भूमि का बैनामा कराया गया, गवाहों के नाम बदले गए और महिला से नकद व स्टांप के नाम पर 2.50 लाख रुपये हड़प लिए गए। उसहैत थाना क्षेत्र के भुंडी गांव की रहने वाली नाजरा खान पत्नी रायजाद खान ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) दातागंज न्यायालय दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आठ फरवरी 2024 को जमीन खरीद के नाम पर उसके साथ सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी की गई। भुंडी गांव निवासी मुस्ताक खान और कदीर खान पुत्रगण रियात अली ने भरोसे में लेकर गांव बेहटी परगना उसहैत तहसील दातागंज में जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। तहसील दातागंज पहुंचने पर कलेक्टरगंज थाना उसावां निवासी काशीराम पुत्र...