शामली, जनवरी 21 -- पुलिस ने मुख्य लोकेशन की जमीन दिखाकर फर्जी खसरा खतौनी तैयार कर ठगी करने वाले एं अंतर्राज्यीय जालसाज गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर सात लाख की नगदी और दो लग्जरी कार व फर्जीदस्तावेज एवं मोबाइल बरामर किए है। 20 लाख की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज होने पर उक्त गिरोह पकड़ में आया। उक्त भूमि की एडंवांस पैमेंट लेकर फरार हो जाता था। पुलिस के मुताबिक उक्त गिरोह अब तक दर्जनों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका है। बुधवार को एसपी एनपी सिंह ने पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तराखंड के रुड़की निवासी आदित्य कुमार सिंह ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अभियुक्तों ने फर्जी व कूटरचित खसरा-खतौनी दिखाकर जमीन का सौदा कराया और 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। गुरूवार को थाना...