गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर। तिवारीपुर के सूर्यविहार कॉलोनी निवासी सुंदरावती देवी से जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर 55.41 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जालसाजों ने कलक्ट्रेट कचहरी परिसर में कूटरचित विक्रय विलेख तैयार कराया, पूरी रकम ले ली और बैनामा कराए बिना फरार हो गए। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद कैंट पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता के अनुसार चिलुआताल के पोखरभिण्डा उर्फ करीम नगर निवासी निर्मला देवी से जमीन का सौदा 55.44 लाख रुपये में तय हुआ था। 20 से 28 नवंबर के बीच 27.80 लाख रुपये एडवांस दिए गए। 28 नवंबर 2025 को कलक्ट्रेट में शेष 27.61 लाख रुपये चेक से दिए गए और विक्रय विलेख तैयार हुआ, लेकिन आरोपी रजिस्ट्रार के समक्ष पेश किए बिना फरा...