देहरादून, जून 11 -- राजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी ने खुद को उत्तराखंड सरकार का बड़ा अफसर बताया। पुलिस के अनुसार, चंद्र शेखर लटवाल निवासी जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि वो देहरादून में भूमि की तलाश कर रहे थे। उनकी मुलाकात प्रोपर्टी डीलर विरेंद्र सिंह से हुई। विरेंद्र ने उन्हें दीपक शर्मा निवासी चन्द्रबनी देहरादून से मिलवाया। दीपक ने बताया कि वो अपनी जमीन बेचना चाहता है। इसके बाद दीपक ने उनकी मुलाकात राकेश मिश्रा से करवाई। बताया गया कि मिश्रा दीपक का सहयोगी है। दीपक शर्मा ने खुद को उत्तराखंड शासन में अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि वो एक यूनिवर्सिटी में कार्यरत है। इसके बाद दीपक शर्मा, राकेश मिश्रा ने 21 नवंबर 2023 को उनके ...