अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एक जमीन के सौदे के नाम पर नौ लाख रूपये हड़पे जाने का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर पीड़ित को धमकाया गया। मामले में पीड़ित ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा केशवपुर उपहार दर्शन नगर निवासी छोटू दुबे पुत्र राम आसरे का कहना है कि उसने कोतवाली क्षेत्र के ही रानोपाली निवासी सुनील कुमार गुप्ता से एक जमीन का नौ लाख रूपये में सौदा किया था। सौदे के एवज में पांच फरवरी 24 को आरटीजीएस के जरिए सात लाख तथा दो लाख रूपये का नकद भुगतान किया। बावजूद इसके सुनील कुमार ने जमीन का बैनामा दूसरे को कर दिया। मामले की जानकारी पर वह अपनी रकम वापस मांगने ग...