सिमडेगा, सितम्बर 19 -- बानो, प्रतिनिधि। रैयती जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने को लेकर अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में जनाक्रोश रैली सह सभा का आयोजन किया गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में रौतिया समाज के महिला पुरुष डाक बंगला परिसर पहुंची। इसके बाद बिरसा चौक पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रखंड कार्यालय पहुंची। जहां रैली सभा में बदल गई। प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह की अगुवाई में हुए रैली में प्रखंड के बुमुल्डा, मारीकेल, हेलगढ़ा, रामजोल, एकोदा सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने खतियानी जमीन के रैयतों को ठग कर विभिन्न कंपनियों को दलालों द्वारा अवैध तरीके से जमीन की खरीद विक्री करने का आरोप लगाया। मौके पर रौतिया समाज चेरो जाति के उप जाति आदिवासी हैं। जिसकी जमीन की खरीद बिक्री नहीं की जा सकती...