प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 में अव्यवस्था को लेकर तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन जारी है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पर गुरुवार सुबह ही तीर्थ पुरोहित समाज के सदस्य पहुंचे। खाकचौक व्यवस्था समिति को आवंटित किए गए तीन गाटों को खाली कराने की मांग पर वहीं धरना शुरू किया। समाज के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया कि जब तक मेला प्रशासन उनकी जमीन खाली कराकर उन्हें नहीं सौंपेगा तीर्थ पुरोहित प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मेला प्रशासन ने संतों को खुश करने के लिए उनकी जमीन बिना बात ही सौंप दी। उनके यहां जो कल्पवासी आएंगे, वो कहां जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...