फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- विकास प्राधिकरण की आवास योजना में ली गई जमीन का मुआवजा न मिलने पर किसानों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी से जमीन की मुआवजा राशि जल्द दिलाए जाने की मांग उठाई। बताते चले कि फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण सिक्स लेन हाईवे के सहारे गांव पचवान पर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत आवासीय कॉलोनी विकसित करने जा रहा है। इस आवासीय कॉलोनी के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों से आपसी सहमति के आधार पर खेती की जमीन ली जा रही है। आवासीय कॉलोनी को लेकर विकास प्राधिकरण द्वारा गांव पचवान के तमाम किसानों से जमीन की बैनामा रजिस्ट्री भी करा ली गई है। इन किसानों को बैनामा रजिस्ट्री होने के बावजूद जमीन का मुआवजा नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...