गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता शहर के पुराने बाजारों को जोड़ने एवं विरासत को संरक्षित करने के लिए बन रहे विरासत गलियारा में जमीन का भी मुआवजा दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। सबसे पहले उनकी रजिस्ट्री कराई जाएगी जिनके नाम पर जमीन दर्ज है। जिनके नाम से जमीन नही है, उनका कब्जे के आधार पर नाम अंकित कराया जाएगा फिर उनकी रजिस्ट्री होगी। वर्तमान में ऐसे 18 लोग चिह्नित किए गए हैं, जिनके नाम से जमीन नहीं है। प्रशासन इसको लेकर तैयारियों में जुटा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने विरासत गलियारा से प्रभावित सभी लोगों को जमीन का मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसके बाद जमीन की नए सिरे से रजिस्ट्री कराने पर सहमति बन गई है। सबसे पहले उनके जमीन की रजिस्ट्री होगी जिन लोगों के नाम दर्ज हैं। 2...