बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सकरी कासिमपुर में जमीन के सौदे के बाद बैनामा न होने पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बनवारी पुत्र सीताराम निवासी हरपालपुर ने तहरीर दी कि उसने पुष्पा देवी पत्नी श्याम किशोर से जमीन का सौदा 2.75 लाख रुपये में तय किया था। इसमें से 2 लाख रुपये गवाहों के सामने दे दिए गए थे, जबकि शेष 75 हजार रुपये 30 जून 2025 तक देने की बात अनुबंध में लिखी गई थी। आरोप है कि पुष्पा देवी न तो बैनामा कर रही है और न ही अग्रिम रकम लौटा रही है। इस बीच 25 जून को जब बनवारी ने रकम या बैनामे की मांग की तो पुष्पा देवी, उसका पति श्याम किशोर, गुलशन व महेश बाबू ने मारपीट कर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस...