भागलपुर, अगस्त 29 -- थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई है। बुधवार को अरविंद कुमार यादव ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बिना बंटवारा किए उनके हिस्से की जमीन पर जबरन घर का निर्माण किया जा रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने जमीन संबंधी कागजात पुलिस को सौंपते हुए निर्माण कार्य को रोकने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...