मथुरा, जुलाई 8 -- जमीन कारोबारी का अपहरण हर 32 लाख रुपये की फिरौती वसूल किए जाने की रिपोर्ट पीड़ित ने अदालत के आदेश पर जमुनापार थाने में दर्ज कराई है। आरोपियों ने फिरौती के 10 लाख रुपये आरटीलीएस और 22 लाख रुपये के चेक से वसूल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सी-40 गुरुनानक नगर निवासी निपेन्द्र सिंह पुत्र दर्याब सिंह जमीनों का कारोबार करते हैं। उनके द्वारा जमुनापार थाने में खुद का अपहरण कर फिरौती वसूल करने और जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट अदालत के आदेश पर दर्ज कराई है। रिपोर्ट में भुपेन्द्र सिह पुत्र रमेशबाबू निवासी किसान भवन के पीछे डैम्पियर नगर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उनकी पत्नी कल्पना निवासी अज्ञात, भूपेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिह निवासी सीडीएफ नगर महोली रोड, अजय पुत्र रमेशबाबू निवासी किसान भवन के पीछे डैम्पियर नगर, देवेन्द्...