फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- फतेहपुर। थरियांव थाना के बीबीहाट में हाईवे किनारे की बेशकीमती जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने एक दलित का खेत का एक हिस्से में बना निर्माण ढहा दिया। मौजूद किसान को बेटे को गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर कला निवासी जगरुप ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के बीबीहाट के पास कानपुर-प्रयागराज हाइवे किनारे उसकी भूमि है। उस पर आरसीसी की बाउंड्री और एक झोपडी बनी थी। रविवार देर शाम उनका छोटा पुत्र राज वहां पर मौजूद था। तभी एक दबंग अपने कई साथियों के साथ आकर आरसीसी की दीवार को तोड़ने लगा। विरोध करने पर बेटे को जाति सूचक गालियां देते हुए मारा पीटा। आरोपियों ने हथौड़े और फावड़ा से दीवार और झोपडी को पूरी तरह गिरा दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए सीसी...